इंटरनेट और वेब पेज डिजाइनिंग

इंटरनेट और वेब पेज डिजाइनिंग Internet and web page designing Unit -1 इंटरनेट ( internet ) Part 1 (ग) निम्न पर टिप्पणी लिखें: (i) isp (ii) डायल अप (iii) लीज्ड लाइन (Iv) vasat (viii) ई मेल प्रोटोकॉल (x) मेलिंग लिस्ट उत्तर - (i) ISP - ISP का विस्तारित रूप internet service provider है l इसके द्वारा उपयोगकर्ता को इंटरनेट एकाउण्ट व ई मेल एकाउण्ट प्रदान किया जाता है l अर्थात यह उपयोगकर्ता को इंटरनेट प्रयोग करने की अनुमति प्रदान करता है l सामान्यतः ISP के द्वारा उपयोगकर्ता से अपनी सेवाओं के लिए कुछ शुल्क लिया जाता है l लेकिन कुछ सरकारी व शैक्षणिक संस्थानों को मुफ्त में सेवायें उपलब्ध कराते हैं l ISP उपयोगकर्ता को NEP ( network entry point ) pop ( point of presence ) के माध्यम से इंटरनेट से जोड़ते हैं l यदि हम अपने आफिस में भारत में बैठे हुए विश्व की किसी अन्य वेब साइट से सम्पर्क करना चाहते हैं, तो उसके लिए हमें अपने कम्यूटर को स्थानीय इंटरनेट एक्सेस प्रोवाइडर से जुड़ना होगा l नवंबर 1998 तक भारत में मात्र एक ही इंटरनेट एक्सेस प्रोवाइडर जिसे vsnl के नाम से जाना जाता है l 2. आन डिमांड कनेक्शन ( on demand connection) (ii) डायल अप (dial up ) टेलीफोन सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनी के द्वारा डायल अप सेवायें प्रदान की जाती हैं l इस सेवा के द्वारा हम लोकल क्षेत्र के एक्सचेंज पर स्थित स्विच के साथ कनेक्ट हो जाते हैं l कनेक्शन स्थापित हो जाने के उपरांत उपयोगकर्ता सूचनाओं का आदान प्रदान कर सकता है l डाय अप सेवाओं का प्रयोग टेलीफोन के माध्यम से इंटरनेट को एक्सेस करने के लिए किया जाता है l इसे स्विचिंग सर्विस भी कहते हैं l इस प्रकार के कनेक्शन की बैंड विड्थ ( bandwidth ) कम होती है , जो 0 से 400 Hz तक हो सकती है l (iii) लीज्ड लाइ ( leased line ) यह एक ऐसी सेवा है जो किसी उपभोक्ता के लिए पूरी तरह समर्पित होती है तथा अन्य उपभोक्ताओं के साथ हमेशा जुड़ी होती है l इस प्रकार का कनेक्शन टेलीफोन नेटवर्क में स्विचों के द्वारा स्थापित होता है l वे उपभोक्ता जो इस प्रकार की सेवा का लाभ लेते हैं उन्हें ऐसा महसूस होता है कि कनेक्शन सिर्फ उन्हीं के लिए ही है l कनेक्शन स्थापित करने के लिए डायलिंग की आवश्यकता नहीं होती है l लीज्ड लाइन की बैंड विड्थ अधिक होती है l अत: उपभोक्ता के द्वारा कम समय में अधिक मात्रा में डाटा का स्थानांतरण किया जा सकता है l (Iv) vsat : Vsat का विस्तारित नाम very small aperture terminal है l यह एक नई खोज है जो बहुत कम दर वाले माइक्रोस्टेशन पर लागू होता है l इन टर्मिनल्स में एन्टीना में की लंबाई 1 मीटर होती है तथा 1 वाट की शक्ति होती है l अपलिंक क्षमता 19.2 kbps तक ठीक होती है तथा डाउन लिंक 512 kbps तक होता है l ऐसे vsat सिस्टम जिनके अंतर्गत माइकोस्टेशन किसी अन्य स्टेशन से सीधे जुड़ने की क्षमता नहीं रखते हैं , वे एक विशेष प्रकार के ग्राउंड स्टेशन जो कि बहुत बड़े एन्टीना रखते हैं के द्वारा जुड़ते हैं l 1. Point - to - point यह दो vsats को जोड़ने वाला एक two - way नेटवर्क है l #computerscience

Comments

Popular posts from this blog

Online computer diploma

💥 12th के बाद mastery in Computer होगी ✅ DCA course से फिर मिलेगी हर जगह job 📀

Part 1 c programming control constructs